Today's Current Affairs 23 October 2025

 


आज का दैनिक समसामयिकी इस प्रकार है-
1.मोल दिवस 2025-23 अक्टूबर
सुबह 6:02 बजे से शाम 6:02 बजे तक
■ विषय- "मोलेआसिक पार्क"

2.अंडर 23 कुश्ती विश्व कप चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता-विश्वजीत मोरे ने
55 किलोग्राम भार वर्ग में

3. 42 वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट शुरू हुआ-सुरजीत हॉकी स्टेडियम, जालंधर में

4. प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई- नीरज चोपड़ा को

5."सिविल-मिलिट्री फ्यूजन एज अ मेट्रिक ऑफ नेशनल पावर एंड कॉम्प्रिहेंसिव सिक्योरिटी" पुस्तक का विमोचन किया-राजनाथ सिंह ने
● ले जनरल राज शुक्ला 【सेवानिवृत्त】 द्वारा लिखित

6. इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) का 90 वां सदस्य बना-तुवालु

7.भारतीय नौसेना का दिवार्षिक कमांडर्स सम्मेलन 2025 का दूसरा संस्करण शुरू हुआ- नई दिल्ली मे
■ 22 से 24 अक्टूबर 2025 तक

8.नया बाउजर Atlas लाँच किया-Open AI ने

9. अपराध की बढ़ती घटनाओं और जन असंतोष के चलते पेरू के राष्ट्रपति ने 30 दिन के आपात काल की घोषणा की- राजधानी लीमा और कयाओं प्रांत में

10. दुनिया की 14 सबसे ऊँची चोटियों में से नौ को फतह करने वाले पहले भारतीय बनें- भरत थम्मिलेनी (कुरनूल, आध्रप्रदेश)

11.वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और द ईयर 2025 का अवार्ड मिला- विम बैन डेन हीवर को
भूरे लकड़बग्घे की परफेक्ट तस्वीर

For download Pdf:-Link

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Today's Current Affairs 18 January 2025

Today's Current Affairs 04 October 2023

Today's Current Affairs 11 June 2025