Today's Current Affairs 16 October 2025


 आज का दैनिक़ समसामयिकी इस प्रकार है-

1.फॉर्च्यून लीडरशिप अवार्ड्स 2025 में मानव संसाधन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया-टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंटस इंडिया लिमिटेड (TCIL) को

2.भारत सरकार ने मेंटल हेल्थ एम्बेसडर पद पर नियुक्त किया-दीपिका पादुकोण को

3.IIT धारवाड़ में धरती बायोनेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन करेगी-वित्त मंत्री

4.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सातवें कार्यकाल (2026-28) के लिये निर्विरोध चुना गया- भारत को

5.चोरी की गई सास्कृतिक वस्तुओं के आभासी संग्रहालय का शुभारंभ किया-UNESCO ने

6.राम नाइक का 79 वर्ष की उम्र में निधन - पूर्व मुख्यमंत्री (गोवा) व वर्तमान कृषि मंत्री

7.पंकज धीर का 68 वर्ष की उम्र में निधन - प्रसिद्ध अभिनेता 

● बी. आर. चोपड़ा की महाभारत में कर्ण के प्रतिष्ठित किरदार


8.11 वी एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न हुई-अहमदाबाद (गुजरात) में
28 सितंबर-11 अक्टूबर 2025
● 1st - चीन-54 पदक 【40 स्वर्ण, 10 रजत व 04 कांस्य】
● 2nd-कजाकिस्तान-23 पदक 【08 स्वर्ण, 07 रजत व 08 कांस्य】
● 3rd- जापान-21 पदक 【05 स्वर्ण, 12 रजत व 04 कांस्य】
★ भारत-11th स्थान- 13 पदक 【04 रजत व 09 कांस्य】

9. UPI लेनदेन में सबसे आगे राज्य बना- तेलंगाना

10.भारत सरकार ने 16 वें वित्त आयोग का कार्यकाल बढ़ाया-30 नवंबर 2025 तक

11.आईएमएफ के पहले उप प्रबंध निदेशक बनें-डैन कैटज

12.हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंक-85th
1st-सिंगापुर, 2nd-दक्षिण कोरिया, 3rd-जापान

For download Pdf:-Link

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Today's Current Affairs 18 January 2025

Today's Current Affairs 04 October 2023

Today's Current Affairs 11 June 2025