Today's Current Affairs 09 September 2025
आज का दैनिक समसामयिकी इस प्रकार है-
1.लेवीज की ब्रांड एंबेसडर बनीं - आलिया भट्ट
2. कोलन कैंसर (बृहदान्त्र कैंसर) का टीका पेश किया-रूस ने
3. 28 वी एशियाई ITTF-ATTU एशियन टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा-भुवनेश्वर (ओडिशा)
● 11 से 15 अक्टूबर 2025
4. 102 वर्ष की उम्र में माउंट फूजी पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करके रिकॉर्ड बनाया-कोकिची अकुजावा, जापान ने
5. विश्व फिजियोथेरेपी दिवस 2025- 08 Sept.
6.साल का आखिरी चंद्रग्रहण पड़ा - 07 Sept. को
● पूर्ण चंद्रग्रहण लगभग, 82 मिनट तक
7.15 अक्टूबर को कोलकाता में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
8. संकर्षण ठाकुर का 63 वर्ष की उम्र में निधन-वयोवृद्ध पत्रकार, द टेलीग्राफ
9.CAFA नेशंस कप 2025 में कांस्य पदक जीता-भारत ने
● ओमान को हराकर
10.विश्व साक्षरता दिवस 2025-08 सितम्बर
● विषय-"साक्षरता को बढ़ावा देना डिजिटल युग है"
For download Pdf:-Link
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें