Today's Current Affairs 31 July 2025
आज का दैनिक समसामयिकी इस प्रकार है-
1.डॉ एम एस स्वामीनाथन की जयंती को सतत कृषि दिवस के रूप में मनाएगी-महाराष्ट्र सरकार
■ 07 Aug को
2. IMF के अनुसार, भारत में 2025-26 में आर्थिक वृद्धि दर रहने का अनुमान है-6.4%
3. विश्व का सबसे छोटा ज्ञात साँप फिर से खोजा गया-बारबाडोस में
■ 20 वर्ष बाद, नाम-थ्रेडस्नेक, लंबाई-10CM.
4.आशा व ममता कार्यकताओं के मानदेय की वृद्धि की घोषणा की-मुख्यमंत्री, बिहार ने
■ आशा कार्यकर्ताओं को ₹1000 की जगह ₹3000 व ममता कार्यकताओं को प्रति प्रसव ₹300 की जगह ₹600 मिलेंगे
5.भारत का सार्वजनिक - निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के अंतर्गत विकसित पहला हवाई अड्डा बना-कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड 【CIAl】
■ विश्व का पहला पूर्णतया सौर ऊर्जा संचालित हवाई अड्डा
6.ISS पर अंतरिक्ष यात्तियों को AI संचालित रोबोट द्वारा सहायता दी जाती है-प्रोजेक्ट सिमोन के तहत
■ CIMON-Crew Interactive MObile CompanioN"
7.NISAR सैटेलाइट लांच किया गया-सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र 【श्रीहरिकोटा】 से
● 30 जुलाई 2025 को शाम 5:30 पर
● NISAR-" NASA ISRO Synthetic Aperture Radar"
● GSLV-F16 रॉकेट से
For download Pdf:-Link
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें