Today's Current Affairs 27 July 2025
आज का दैनिक समसामयिकी इस प्रकार है-
1.वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में मिश्रित कम्पाउंड तीरंदाजी का स्वर्ण पदक जीता- परनीत कौर व कुशल दलाल 【भारत】ने
■ पहला स्वर्ण, जर्मनी में
2.विश्व मैंग्रोव दिवस 2025- 26 जुलाई
3 भारत ने मालदीव को ऋण सहायता प्रदान की-₹4,850 करोड़ की
4. "बोल्ड कुरुक्षेत्र 2025" नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास की शुरुआत हुई- जोधपुर (राजस्थान) में
■ भारत + सिंगापुर
■ 30 July 2025 तक
5. इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय【IGNOU】की पहली महिला कुलपति बनीं- प्रोफेसर उमा कांजीलाल
6. पप्रतिष्ठित जी.पी. बिडला मेमोरियल अवार्ड 2025 दिया गया- डॉ. वी नारायणन , प्रमुख (इसरो)
7.राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती को "आदि तिरुवथिरै उत्सव" के रूप में मनाया जारहा - गंगौकोडा चोलपुरम (तमिलनाडु) में
■ 23-27 July 2025 तक
8. बेरोजगार युवाओं के लिये मासिक सहायता की शुरुआत की - मध्य प्रदेश सरकार ने
■ औद्योगिक इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को मासिक वजीफा - महिला -₹6000, पुरुष- ₹5,000
9.कारगिल विजय दिवय 2025- 26 July
10. 24 वर्षों के अध्ययन के अनुसार, लक्षद्वीप में प्रवाल आवरण कम हुआ- 50% कम
For download Pdf:-Link
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें