Today's Current Affairs 10 July 2025
आज का दैनिक समसामयिकी इस प्रकार है-
1.एशिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी का निधन-वत्सला
■ 08 जुलाई को, पन्ना टाइगर रिजर्व 【मध्यप्रदेश】में
2. यूरो जोन में शामिल होगा- बुल्गारिया
■ 01 July 2026 से, 21 वां देश
3. सरकारी नौकरियों में मूल निवासी महिलाओं के लिये 35% आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी-बिहार सरकार ने
4.केरल मत्स्य विभाग उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 में शीर्ष स्थान मिला- कासरगोड जिला को
5. केरल का पहला स्किन बैंक खुलेगा-तिरुवनंतपुरम में
6.तमिल विक्की सुरन पुरस्कार मिला- वी. वेदाचलम, प्रख्यात पुरातत्वविद् और तमिल शिलालेख विशेषज्ञ को
7.बिस्मिल्लाह जान शिनवारी का 41 वर्ष की उम्र में निधन-अंन्तर्राष्ट्रीय अंपायर
8.पनडुब्बी रोधी रॉकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया -भारत ने
9 भारत ने आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के लिये 04 समझौते किये - नामीबिया के साथ
■ पहला देश जहाँ NCPI ने UPI जैसी प्रणाली लागू करने के लिये किसी केंद्रीय बैंक के साथ प्रौद्योगिकी समझौता किया
10.नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एनशिएंट वेल्वित्चिया मिराविलिस" दिया गया-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को
■ 27 वां अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
For download Pdf:-Link
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें