Today's Current Affairs 29 September 2024
आज का दैनिक समसामयिकी इस प्रकार है-
1.अतुल्य भारत कंटेंट हब लांच किया-पर्यटन मंत्रालय ने
2.विश्व ह्रदय दिवस 2024- 29 सितंबर
Theme- “Use Heart for Action”
3.निर्बाध बाजार पहुँचे के लिये विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) आउटरीच सेल शुरू किया-SEBI ने
4.”खनिज धातु धातुकर्म सामग्री 2024 (MMMM) सम्मेलन का उद्घाटन किया- मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने
5. सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव प्रतियोगिता 2024 विजेताओं की घोषणा की-पर्यटन मंत्रालय ने
● कुल 08 श्रेणियों में 36 गांवों को विजेता
6.भारत ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किये-उज़्बेकिस्तान गणराज्य के साथ
7. भारतीय वायुसेना के नये उप प्रमुख-सुजीत पुष्पाकर धारकर
8.45 वी FIDE शतरंज ओलंपियाड - बुडापेस्ट (हंगरी) मे
■ 10-23 Sept 2024 तक
● ओपन/पुरुष- स्वर्ण पदक- भारत, स्लोवानिया को हराकर
● महिला-स्वर्ण पदक- भारत ,अजरबैजान को हराकर
★ ओपन व महिला वर्गों में सर्वश्रेष्ठ संयुक्त परिणाम के लिये भारत ने 'गैप्रिंडाश्विली कप” भी जीता
(दूसरा देश) पहला-रूस
■ हैमिल्टन - रसेल कप (पुरुष)- अर्जुन एरिगैसी, रमेश बाबू प्रज्ञानानानंद, डी. गुकेश, विदित गुजराती व पी. हरिकृष्णा
रजत-USA, कांस्य-उज्बेकिस्तान
■ वेरा मेनचिक कप (महिला) - वंतिका अग्रवाल, दिव्या देशमुख ,हरिका ड्रानावली, वैशाली रमेशबाबू, तानिया संचदेव
रजत-कजाकिस्तान, कांस्य-USA

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें