Today's Current Affairs 31 December 2024
आज का दैनिक समसामयिकी इस प्रकार है- 1. वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 की मेजबानी करेगा- भारत 2.महिला मतदाताओं का सबसे अधिक प्रतिशत दर्ज किया गया- पुडुचेरी मे 53.03% महिला मतदाता, लोकसभा चुनाव 2024 में 3. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पार कर गया- $700 मिलियन ■ वैश्विक रूप से चौथा स्थान 4.05 दिवसीय “शहद उत्सव” सफल हुआ- नेपाल मे 5. दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का प्रोटोटाइप पेश किया- चीन ने 6. RBI रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की GDP दर रहने का अनुमान है- 6.6% 7.ISRO ने PSLV C-60 SpaDeX मिशन लाँच किया- श्रीहरिकोटा से 8.पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी की प्रतिमा लगाई जाएगी- हैदराबाद में 9. 'रथ सप्तमी' को राज्य उत्सव घोषित किया- आंध्र प्रदेश ने 10.मोटरसाइकिल ड्रैस रेसिंग में 15 वाँ राष्ट्रीय खिताब जीतकर इतिहास रखा- हेमंत मुडप्पा ने 11. "बाल्कर ब्लूज” को यूनेस्को द्वारा मान्यता दी गई- बोस्निया के 12.भारत ने अब तक का अब तक का सबसे अधिक कोयला उत्पादन दर्ज किया - वर्ष 2023-24 में 13.ICC पुरुष T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामांकित किया- अर्शदीप सिंह...